Madhya Pradesh

जबलपुर : बीच सफर में रेलवे डॉक्टर-नर्स ने कराई सुरक्षित डिलीवरी

बीच सफर में रेलवे डॉक्टर-नर्स ने कराई सुरक्षित डिलीवरी

मध्य प्रदेश, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । गाड़ी संख्या 01143 स्पेशल ट्रेन जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से चलकर दानापुर जाती है, में शनिवार की सुबह एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। ट्रेन मप्र की संस्कारधानी जबलपुर स्टेशन की ओर बढ़ रही थी तभी महिला को तीव्र प्रसव पीड़ा हुई और स्थिति गंभीर हो गई। रेल मदद 139 से प्राप्त सूचना पर जबलपुर रेल मंडल की त्वरित एवं समन्वित कार्यवाही से गाड़ी संख्या 01143 मुंबई एलटीटी-दानापुर स्पेशल के कोच में यात्रा कर रही 9 माह की गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई।

सूचना मिलते ही वाणिज्य विभाग के उप स्टेशन प्रबंधक आशीष चड्ढा एवं बलवंत, रेलवे चिकित्सक डॉ. अंकिता सिद्धार्थ, नर्स उषा, उपासना तथा गणेश तत्काल मौके पर पहुंचे। टीम ने पूरी सतर्कता के साथ आउटर के पास ही सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया। डॉ. अंकिता सिद्धार्थ द्वारा इमीडिएट पोस्ट-डिलीवरी बेबी केयर सहित सभी आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रियाएँ पूर्ण सावधानी के साथ की गईं।

डॉक्टरों के अनुसार मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। उपचार के बाद महिला को उसके भाई के साथ आगे की चिकित्सकीय देखभाल हेतु रानी दुर्गावती अस्पताल जबलपुर भेजा गया। महिला मुंबई से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की यात्रा कर रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक