Madhya Pradesh

मुरैना: चंबल रेत के भरे ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौत

मुरैना, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) ।देवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नंदपुरा गांव में शनिवार की देर शाम रेत से भरे एक ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

इस संबंध में स्थानीय लाेगाें द्वारा बताया गया कि नंदपुरा गांव के पास शनिवार की देर शाम रामलखन कुशवाह में वहां से गुजर रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रामलखन कुशवाह की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। वहीं, ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस की मिलीभगत से रेत का अवैध कारोबार हो रहा है। उधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा