Madhya Pradesh

उज्जैनः शालेय कालिदास समारोह में हुई नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति

शालेय कालिदास समारोह में हुई नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति

उज्जैन, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह अंतर्गत शनिवार को प्रदेश के विभिन्न संभागों के वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने महाकवि कालिदास के साहित्य पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियां दी।

प्रचार-प्रसार समिति संयोजक संजय लालवानी एवं असीम पण्ड्या ने बताया कि समारोह में आयोजित श्लोकपाठ प्रतियोगिता में विभिन्न संभागों के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने महाकवि कालिदास के साहित्य पर आधारित श्लोक प्रस्तुत किए। चित्रांकन प्रतियोगिता में कालिदास के साहित्य पर आधारित कनिष्ठ वर्ग के 20 तथा वरिष्ठ वर्ग के 24 चित्र सम्मिलित हुए जिनकी प्रदर्शनी पं. सूर्यनारायण संकूल हॉल में प्रदर्शित की गई।

नृत्य नाटिका वरिष्ठ वर्ग के निर्णायक डॉ. पूजा उपाध्याय, पंकज आचार्य, भूषण जैन थे। चित्रांकन प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अभिषेकसिंह तोमर, पुनीत कदवाने एवं कुलदीप दुबे थे। श्लोकपाठ प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. संकल्प मिश्र, डॉ. सदानन्द त्रिपाठी एवं डॉ. रमेश शुक्ल थे। डॉ. आरपी गुप्त एवं ब्रजेश शर्मा ने निर्णायकों को सम्मानित किया। संचालन डॉ. मनोज द्विवेदी एवं डॉ. काकुल सक्सेना ने किया। आभार अमितोज भार्गव ने माना।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल