Madhya Pradesh

राजगढ़ःदुकानदार से मोबाइल व नकदी लूट करने वाला आरोपित हरियाणा से पकड़ाया

नकदी लूट करने वाला आरोपित हरियाणा से पकड़ाया

राजगढ़, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज व तकनीकी सहयोग के आधार पर दो सप्ताह पूर्व हाइवे स्थित दुकान संचालक से मोबाइल व नकदी लूट के मामले में आरोपित को हरियाणा के मेवात से हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे वारदात में प्रयुक्त कार व लूट का माल बरामद किया है।

ब्यावरा एसडीओपी प्रकाश शर्मा ने शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को ग्राम मांडाखेड़ा निवासी 30 वर्षीय बंटी पुत्र चंदरसिंह सौंधिया ने शिकायत दर्ज की, बीती रात कार सवार अज्ञात बदमाश मारपीट कर दुकान से मोबाइल व चार हजार नकद लूट कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 309 (4)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कार क्रमांक एमएच 04एलएम 6470 का पीछा किया और मेवात हरियाणा पहुंची, जहां ग्राम धुलावत से खुशी मौहम्मद पुत्र शेर मौहम्मद को हिरासत में लिया। पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि उसने साथी राॅबिन पुत्र नासिर खान, नाजिम पुत्र अरशद खान के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपितों के द्वारा कार में फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग किया गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे वारदात में प्रयुक्त कार,नकदी व मोबाइल जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान भोजपुर थानाप्रभारी मनीष शर्मा, देहात ब्यावरा थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा, प्रआर.विक्रमसिंह, अरविंद शर्मा, आर.प्रवीण यादव, रवि, श्याम रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक