
उज्जैन, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में रोजाना बढ़ती भीड़ और लगातार लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुगमता और यातायात प्रबंधन को दुरुस्त करने के लिए उज्जैन रेंज के जिलों से 40 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती उज्जैन में की गई है। ये जवान अब महाकाल मंदिर के आसपास हर समय मौजूद रहकर प्रवेश और निकास व्यवस्था को संभालेंगे और श्रद्धालुओं को रास्ता दिखाने में भी मदद करेंगे।
शनिवार को उज्जैन रेंज के मंदसौर, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास और नीमच जिले से 40 पुलिसकर्मी उज्जैन पहुंचे। डीआईजी नवनीत भसीन स्वयं हरसिद्धि चौराहे पर पहुंचे और उन्होंने जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि महाकाल आने वाले देशभर के श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र व्यवहार रखें, जाम की स्थिति में तुरंत सहायता करें और रास्तों में कोई अव्यवस्था न होने दें। महाकाल क्षेत्र में लगातार लग रहे लंबे जाम और श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को देखते हुए एडीजी उमेश जोगा ने 6 जिलों से अतिरिक्त बल की मांग की थी। स्वीकृति मिलने के बाद 40 जवानों को विशेष रूप से महाकाल क्षेत्र के लिए भेजा गया, जिन्हें यातायात विभाग से जोड़ा गया है। डीआईजी भसीन ने बताया कि ये 40 पुलिसकर्मी सिर्फ महाकाल मंदिर और उसके आसपास के मार्गों पर ही तैनात रहेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य जाम हटाना, भीड़ को व्यवस्थित करना और बेहतर दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा। सभी पुलिसकर्मियों को उनके कार्यस्थल और जिम्मेदारियां भी समझा दी गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल