Madhya Pradesh

राजगढ़ः भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री पंवार

जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री पंवार

राजगढ़, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के अवसर पर शनिवार को जिला पंचायत में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने मुख्य अतिथि के रुप में सहभागिता की। कार्यक्रम में अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें जनजातीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। पंवार ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली प्रत्येक छात्रा को पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री पंवार ने उद्बोधन देते हुए कहा कि आज का दिवस सम्मान और गर्व का प्रतीक है। भगवान बिरसा मंुडा ने अपने अलौकिक त्याग, संघर्ष और जनसेवा से समाज के लिए प्रेरणादायक मार्ग तैयार किया और अपने कर्मों के द्वारा भगवान का दर्जा प्राप्त किया, हमें उनके विचारों और मूल्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। राज्यमंत्री पंवार ने कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह से आग्रह किया कि वह बिरसा मंुडा जी के जीवन परिचय और योगदान का अध्ययन करें साथ ही नई पीढ़ी को भी उससे परिचित कराएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जनजातीय युवाओं के लिए विशेष योजनाएं, छात्रवृत्तियां तथा रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे है।इसके साथ ही सरकार वनाधिकार पट्टों के वितरण, पेसा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, परंपरागत संस्कृति व विरासत के सरंक्षण के लिए संकल्पित है।

इस दौरान राज्यमंत्री पंवार ने किसानों को मसूर की भारत बीज की किटों का वितरण किया साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, प्रतापसिंह मंडलोई, सीईओ जिला पंचायत इच्छित गढ़पाले, मनोह हाड़ा, दीपेन्द्रसिंह चौहान, मनीष जोशी, राम भील, अमित शर्मा, राजू यादव,विभागीय अधिकारी निशा जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक