Madhya Pradesh

ग्वालियरः जनजातीय गौरव दिवस पर बिखरी आदिवासी संस्कृति की छटा

जिला स्तरीय उत्सव

– विधानसभा अध्यक्ष ने जिले में 2636 आदिवासी परिवारों को जनमन आवासों में कराया गृह प्रवेश

ग्वालियर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भी शनिवार को धरती आबा भगवान एवं जनजाति नायक बिरसा मुण्डा की 150 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर घाटीगांव में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं सामाजिक न्याय व उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की विशेष मौजूदगी में भव्य जिला स्तरीय उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में परंपरागत आदिवासी परिधानों में सजे-धजे जनजाति समुदाय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आदिवासी संस्कृति की छटा बिखरी। साथ ही इस आयोजन के माध्यम से 2636 आदिवासी परिवारों को पीएम जनमन आवास की चाबियां सौंपी गईं और सरकार की अन्य योजनाओं के तहत जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित हुए। आदिवासी समुदाय के होनहार बच्चों एवं प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

देश के लिये हुए हर संघर्ष में आदिवासी नायकों का योगदानः तोमर

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति वर्ग के नायकों ने देश के लिये हुए हर संघर्ष में न केवल योगदान दिया बल्कि अपने प्राणों की आहुति भी दी है। जनजाति नायक बिरसा मुण्डा ऐसी ही महान विभूति थे। उन्होंने कहा कि भारत में सदैव से पूँजी के बजाय त्याग, तपस्या, बलिदान व व्यक्ति के गुणों की पूजा होती रही है। इसीलिये जनजाति नायक बिरसा मुण्डा को भगवान कहा जाता है और पूरा देश उनके चरणों में नमन करता है। खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर भगवान बिरसा मुण्डा के नाम से जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है।

तोमर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार समाज में गैर बराबरी समाप्त कर आदिवासी समाज को मुख्यधारा में लाने के लिये कारगर कदम उठाए हैं। जिनकी बदौलत आदिवासी समुदाय भी देश के विकास में बराबरी के साथ सहभागी बन रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय के कल्याण एवं आदिवासी क्षेत्रों में हुए क्रांतिकारी विकास को भी रेखांकित किया।

भगवान बिरसा मुण्डा की शौर्य गाथा प्रेरणादायीः कुशवाह

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार ने जनजाति समाज की भलाई के लिये योजनाबद्ध ढंग से कार्यक्रम लागू किए। जनजाति समुदाय के हर परिवार को सरकार की योजनाओं से संबल मिला है। उन्होंने कहा कि जनजाति नायक भगवान बिरसा मुण्डा की शौर्य गाथा को सामने लाने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।

विधायक मोहन सिंह राठौर ने कहा खुशी की बात है घाटीगाँव क्षेत्र की सभी आदिवासी बहुल बस्तियों में झौंपडियों के स्थान पर पक्के घर बन गए हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा जनजाति वर्ग के समग्र कल्याण के लिये चलाई जा रहीं योजनाओं से आदिवासी बहुल गांवों की तस्वीर बदल रही है। उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में घाटीगाँव क्षेत्र में 8 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से 134 सीसी रोड मंजूर हुई हैं। इसके अलावा तीन बड़े पहुँच मार्ग व 13 सामुदायिक भवन भी बनाए जा रहे हैं। क्षेत्र में कुल मिलाकर 21 करोड़ 76 लाख रुपए लागत के विकास कार्य सरकार ने मंजूर किए हैं। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री वन धन विकास केन्द्र, एनआरएलएम, महिला बाल विकास, जनजाति कल्याण इत्यादि विभागों की योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

विधानसभा अध्यक्ष तोमर एवं मंत्री कुशवाह सहित सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आरंभ में अतिथियों ने भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सहरिया जनजाति के लोगों ने इस अवसर पर तीर कमान सौंपकर एवं पुष्पाहारों से मुख्य अतिथि तोमर सहित अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी हुआ प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में नर्मदा गुजरात में आयोजित हुए राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी घाटीगांव में आयोजित हुए कार्यक्रम में हुआ। इसी तरह राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में जबलपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी हुआ। घाटीगांव में कार्यक्रम स्थल पर लगी बड़ी स्क्रीन के जरिए सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने सीधे प्रसारण के जरिए यह कार्यक्रम देखा और प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन सुना।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर घाटीगाँव में आयोजित हुए जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनजाति समुदाय के छात्र – छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आदिवासी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। मोहना के आदिवासी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने परंपरागत आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इसी तरह अन्य आदिवासी बच्चों के समूहों ने भगवान बिरसा मुण्डा एवं आदिवासी संस्कृति से ओतप्रोत मनोहारी लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी।

वैदिक मंत्रोचार के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने नयापुरा में कराया गृह प्रवेश धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वी जयंती के अवसर पर विकासखंड घाटीगांव के अंतर्गत आदिवासी बस्ती नयापुरा में वैदिक मंत्रोचारों के बीच आदिवासी समुदाय के परिवारों को गृह प्रवेश कराया। उन्होंने सिरदाबाई व मलखान आदिवासी सहित अन्य हितग्राहियों को चाबियां सौंपकर गृह प्रवेश कराया। भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर कुल मिलाकर जिले में 2636 आदिवासी हितग्राहियों को सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर