

– कलेक्टर के प्रतिवेदन पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने की कार्रवाई
ग्वालियर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश ग्वालियर जिले की लश्कर कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव एवं मंडी निरीक्षक महेन्द्र सिंह मीणा को इस दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा शनिवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने कृषि उपज मंडी लश्कर का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर में हो रही धान खरीदी एवं यहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया था। साथ ही धान बेचने आए किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्यायें भी सुनीं थीं। कलेक्टर ने मंडी परिसर में मिली अव्यवस्थाओं व अनियमितताओं एवं किसानों के लिये मूलभूत सुविधाओं के अभाव का उल्लेख करते हुए प्रभारी मंडी सचिव महेन्द्र सिंह मीणा को हटाने के लिये राज्य कृषि विपणन बोर्ड को पत्र लिखा था। इस परिपालन में कृषि विपणन बोर्ड द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है। कृषि विपणन बोर्ड ने आंचलिक कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ आलोक वर्मा को तात्कालिक रूप से कृषि उपज मंडी लश्कर के सचिव का दायित्व सौंपा है।
“एक पेड़ शबरी माता के नाम” से कलेक्टर ने रोपा पौधा
धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वी जयंती पर शनिवार को कलेक्टर रुचिका चौहान विकासखंड घाटीगांव के ग्राम पार के अंतर्गत शबरी माता मंदिर पहुँचीं। इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ शबरी माता के नाम” से मंदिर परिसर में पौधा रोपा। साथ ही इस अवसर पर भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में सहभागिता की।
(Udaipur Kiran) तोमर