Madhya Pradesh

राजगढ़ः नाले में बेसुध हालत में मिले युवक की अस्पताल में मौत

मिले युवक की अस्पताल में मौत, जांच शुरु

राजगढ़, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कालियाखेड़ी में सड़क किनारे नाले में शनिवार दोपहर 25 वर्षीय युवक बेसुध हालत में मिला,जिसकी जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम कालियाखेड़ी में सड़क किनारे स्थित नाले में 25 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र घीसालाल बैरागी बेसुध हालत में मिला, जो सुबह बिना बताए घर से निकला था। तलाशने पर भाई लखन बैरागी को वह पुलिया के समीप नाले में मिला। गंभीर हालत में लखन उसे खुजनेर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत जहर खाने से बताई गई है। युवक ने किन हालातों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। परिजनों का कहना है कि वह नशे का आदी था और हर कभी बिना बताए घर से निकल जाता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक