
– युवा खेल शक्ति को मिलेगा नया सम्बल – मंत्री संपतिया उइके
मंडला, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंडला में शुक्रवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन इनडोर स्टेडियम में बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कबड्डी मेट का उद्घाटन रहा, जिसमें पीएचई मंत्री संपतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंत्री संपतिया उइके ने खिलाड़ियों से संवाद किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने उद्बोधन में मंत्री संपतिया उइके ने प्रदेश मुखिया डॉ. मोहन यादव तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतरीन मंच हैं। इसके माध्यम से स्थानीय युवा शक्ति को सम्बल और स्थानीय लोक संस्कृति और परंपराओं, लोक गायन, लोक कला को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे विभिन्न विधाओं में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन देकर प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर सहभागिता करें। जिला स्तर के बाद खिलाड़ी संभाग फिर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मंत्री संपतिया उइके ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों में अपना बेहतर देने का प्रयास करें। यह टीम भावना को बल प्रदान करता है। खेलों से जीवन में अनुशासन की भावना का विकास होता है। खिलाड़ी अपने जुनून और आत्मविश्वास के साथ खेलों में सहभागिता करें और क्षेत्र का नाम रोशन करें। उनके इन प्रेरक शब्दों ने उपस्थित खिलाड़ियों और युवाओं में नया उत्साह भर दिया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट आयोजन करने के लिए उन्होंने खेल विभाग की सराहना की गई और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
सांसद कुलस्ते ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को अब बेहतर मंच मिलेगा, जहाँ वे अपनी क्षमताओं को निखारकर बड़े स्तर पर पहचान बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में हर संभव सहायता और खेल एवं प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक संसाधन लगातार उपलब्ध करा रही है। कुलस्ते ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास सिखाता है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हार और जीत खेल का स्वाभाविक हिस्सा है, इसलिए किसी भी परिणाम से निराश न होकर लगातार प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा अपार है और सही अवसर मिलने पर ये बच्चे जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विकास खराड़कर ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा देते हुए बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव से चयनित युवा संभाग स्तरीय युवा उत्सव में 15 नवम्बर 2025 को जबलपुर में प्रतिभागिता करेंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 16 नवम्बर 2025 को भोपाल और 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा उत्सव नई दिल्ली में होना है। इस आयोजन से चयनित मण्डला के सर्वश्रेष्ठ युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिलेगा। समारोह में नृतक दल द्वारा करमा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
इनडोर स्टेडियम परिसर में अतिथियों द्वारा स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा आर्टिफीशियल इन्टेलीजेंस, पर्यावरण, सेटेलाईट वर्किंग मॉडल, चन्द्रयान 3, रेन डिटेक्टर, फायर अलार्म आदि के मॉडल तैयार किए गए थे।
(Udaipur Kiran) तोमर