Madhya Pradesh

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने की इंदौर जिले में एसआईआर की समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने की इंदौर जिले में एसआईआर की समीक्षा

– मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

इंदौर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के सचिव विनोद कुमार की अध्यक्षता में इंदौर जिले की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)- 2026 के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के उप सचिव मनीष कुमार, कलेक्टर शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर नवजीवन पंवार, रिंकेश वैश्य, संयुक्त कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।

बैठक में निर्वाचन आयोग के सचिव विनोद कुमार ने इंदौर जिले की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR)- 2026 कार्यों की प्रगति देखी की और इसकी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य (SIR)- 2026 को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें। इस कार्य की सतत मॉनीटरिंग करें। इस कार्य में नगर निगम भी सहयोग करें। बैठक में विनोद कुमार ने कहा कि इंदौर जिले की मतदाता सूची में किसी भी वैध मतदाता का नाम नहीं छूटे और अवैध नाम नहीं जुड़े।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर राकेश मोहन त्रिपाठी, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर डॉ. निधि वर्मा, संयुक्त कलेक्टर ओमनारायण बड़कुल, संयुक्त कलेक्टर प्रदीप सोनी, संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे, डिप्टी कलेक्टर अजयभूषण शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर राकेश परमार, संयुक्त कलेक्टर गोपाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर घनश्याम धनगर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर