
भोपाल, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण शुक्रवार को शबरी नगर वार्ड क्रमांक 29, 152 के दक्षिण–पश्चिम क्षेत्र में किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं घर-घर पहुँचकर मतदाताओं की कुंडी खटखटाई, संवाद स्थापित किया तथा कार्यों की वास्तविक प्रगति का सूक्ष्म आकलन किया। कलेक्टर ने फील्ड टीमों से विस्तृत जानकारी लेते हुए कार्यों को समयबद्ध, सटीक एवं पारदर्शी ढंग से संपादित करने पर विशेष बल दिया।
कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया कि बीएलओ घर-घर जाकर ही वास्तविक मतदाता या परिवार के वयस्क सदस्य को गणना प्रपत्र प्रदान करें। गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियां मतदाता को सुपुर्द की जाएँ तथा तत्पश्चात एप पर ‘डिलिवर्ड’ विकल्प को अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वितरण के दौरान मतदाताओं को 2003 की मैपिंग संबंधी जानकारी स्पष्ट रूप से समझाई जाए तथा डाटा उपलब्ध होने पर उसे लिखित रूप में भी प्रदान किया जाए।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि बीएलओ मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें और उसे तुरंत एप पर डिजिटाइज करें।सुपरवाइजर्स को गहन निरीक्षण और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बीएलओ प्रतिदिन 100 गणना प्रपत्र भरवाकर संग्रहित करें एवं उन्हें एप पर डिजिटाइज भी करें।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता, एसडीएम अर्चना शर्मा, क्षेत्रीय टीमें, सुपरवाइजर्स , बीएलओ और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर