
खरगोन, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह इलाके में इंदौर-इच्छापुर रोड पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इंदौर में इलाज जारी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पुनासा तहसील के ग्राम गोराडिया (रिछफल) निवासी रोहन (17), अमन (18) और विजय (22) इंदौर में केटरिंग का काम करते थे। शुक्रवार दोपहर वे इंदौर से अपने गांव लौट रहे थे। बड़वाह के पास इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर पीछे से आ रहे एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क किनारे जा गिरी और तीनों युवक दूर जा गिरे। हादसे में विजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहन और अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को बड़वाह सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया। शाम करीब छह बजे विजय का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं, रात में इंदौर पहुंचते ही घायल रोहन ने भी दम तोड़ दिया। अमन का इलाज इंदौर के अस्पताल में जारी है।
(Udaipur Kiran) तोमर