
सिवनी, 14 नवंबर(Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने गुरूवार देर रात में कार्यवाही करते हुए एक भारत बेंज वाहन में क्रूरता पूर्वक ठूंसे गए 36 नग बोदा को जब्त किया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को अभिरक्षा में लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच में पाया गया कि उक्त वाहन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से केरल की ओर जा रहा था। मवेशियों को अत्यंत अनुपयुक्त व अमानवीय तरीके से भरा गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस द्वारा मुक्त कराए गए सभी मवेशियों को दयोदय जीव रक्षा संस्थान (गौशाला ) बीझावाडा में सुरक्षित भेजा गया है, जहाँ उनके उपचार और देखभाल की व्यवस्था की गई है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया