Madhya Pradesh

मंडलाः रन फॉर यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता का संदेश

मंडलाः रन फॉर यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता का संदेश

– मंत्री संपतिया उइके एवं सांसद कुलस्ते रहे मौजूद, बिंझिया चौराहा से निकली भव्य पद यात्रा, जनभागीदारी ने बढ़ाया उत्साह

मंडला, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने नेतृत्व करते हुए लोगों को लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मार्च को मंत्री संपतिया उइके ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिंझिया चौराहे से प्रारंभ हुई इस पद यात्रा में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया।

जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने एकता के संकल्प के साथ पद यात्रा पूरी की। यह पदयात्रा महात्मा गांधी स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री संपतिया उइके ने सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदृष्टि, राष्ट्रीय एकीकरण में उनके योगदान तथा युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाले उनके नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय रियासतों का एकीकरण कर एक सशक्त भारत का निर्माण किया। नई पीढ़ी को सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान युवा और जनप्रतिनिधियों ने हाथों में तिरंगा लेकर इस पदयात्रा में हिस्सा लिया।

सांसद कुलस्ते ने कहा कि रन फॉर यूनिटी ने नगर में उत्साह, जोश और देशभक्ति का अनोखा वातावरण बनाया, जिससे कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप मिला। भारत को एकजुट करने में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान है। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है और शक्तिशाली भारत बनाने का प्रयास किया। उनके इस महत्वपूर्ण योगदान को सारी दुनिया तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध पर स्टेच्यु ऑफ यूनिटी तैयार की गई। उन्होंने नागरिकों से एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ समाज में एकता, सद्भाव और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने की अपील की।

जिला पंचायत अध्यक्ष कुशराम ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में जो भूमिका निभाई, वह हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेगी। हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम सभी मिलकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करें। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, जयदत्त झा, आदित्य मिश्रा द्वारा भी संबोधित किया गया।

पद यात्रा मुख्य सड़क मार्ग से गुजरते हुए एक बड़े जनसमुदाय का रूप लेती गई। पूरे मार्ग में जोश, उत्साह और देशभक्ति की गूंज सुनाई देती रही। पद यात्रा में शामिल लोगों ने उच्च स्वर में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “एकता ज़िंदाबाद” के नारे लगाकर पूरे शहर का माहौल राष्ट्रीय भावना से सराबोर कर दिया। युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एकसाथ कदम बढ़ाते नजर आए, जिससे कार्यक्रम और अधिक ऊर्जावान बन गया।

मुख्य मार्ग पर लोगों की भारी उपस्थिति और उत्साह ने साबित किया कि सरदार पटेल द्वारा स्थापित राष्ट्रीय एकता के आदर्श आज भी जन-जन के लिए प्रेरणा हैं। जोश से भरी यह पद यात्रा शहर के लिए यादगार क्षण बन गई। इस पदयात्रा में प्रफुल्ल मिश्रा, विनय मिश्रा, अनीता तिवारी, रानू राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, नेहरू युवा केन्द्र, जिला खेल अधिकारी विकास खराड़कर, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) तोमर