
भोपाल, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने प्रो. आलोक चौबे को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट का कुलगुरू नियुक्त किया है। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति मध्यप्रदेश, भोपाल के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रो. आलोक चौबे को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि के लिए कुलगुरू नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के अनुसार इनकी सेवा शर्तें एवं निबंधन विश्वविद्यालय के परिनियम- 1 के अनुसार शासित होंगी।
(Udaipur Kiran) तोमर