Madhya Pradesh

भाजपा ने मनाया बिहार चुनाव में जीत का जश्न

भाजपा ने मनाया बिहार चुनाव में जीत का जश्न

मंदसौर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा जिला कार्यालय पर सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित , पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, जिला पदाधिकारीगण मण्डल अध्यक्षगणों की गरीमामय उपस्थिति में आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई।

इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि अब बिहार में भी भाजपा-एनडीए की प्रचंड विजय ने यह साफ कर दिया है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास रखती है। बिहार के मतदाताओं ने गुंडाराज और लालूराज को नेस्तनाबूत कर दिया और जनता ने विकास, सुशासन और राष्ट्रहित की राजनीति के पक्ष में मतदान किया है।

बिहार चुनाव में संगठन के निर्देश पर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में जिम्मेदारी निभाकर मंदसौर आये राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि चलते चुनाव में बिहार की जनता का समर्थन देख इस प्रचंड जीत का आभास हमें पहले ही हो चुका था। यह जीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के विश्वास, कार्यकतार्ओं की मेहनत की देन है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि बिहार की जनता ने राष्ट्रीयता, विकास और सुशासन की नींव पर वोट दिया है। यह परिणाम आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2028 के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। दीक्षित ने कहा कि केंद्र और राज्यों में भाजपा सरकारों के जनकल्याणकारी कार्यों का प्रभाव अब घर-घर तक पहुंच चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया