Madhya Pradesh

राजगढ़ःबाल विवाह रोकथाम के लिए निकाली बाइक रैली, न्यायाधीश-कलेक्टर और एसपी रहे शामिल

बाइक रैली, न्यायाधीश, कलेक्टर और एसपी रहे शामिल

राजगढ़, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ में न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह-2025 के तहत बाल विवाह प्रथा उन्मूलन के लिए जिला न्यायालय ने शुक्रवार को न्यायालय परिसर से बाइक रैली निकाली, जिसे जिला न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाइक रैली न्यायालय परिसर से शुरु हुई, जो शहर के खिलचीपुर नाका, ब्यावरा नाका, पारायण चैक, घूमघाटी, पुराना बसस्टेंड, जिला अस्पताल रोड़ से होते हुए पुनःन्यायालय परिसर पहुंची।

बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में प्रचलित बाल विवाह प्रथा उन्मूलन के लिए जागरुकता पैदा करना था। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आमजन इस प्रथा को समाप्त करने में अपना आवश्यक सहयोग प्रदान करें ताकि राजगढ़ बाल विवाह मुक्त जिला बन सके। इस मौके पर बताया गया कि बाल विवाह की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, बाल कल्याण समिति, कोर्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सीएम हेल्पलाइन 181, बाल विवाह नियंत्रण कक्ष, वन स्टाॅप सेंटर कार्यालय में करें। बाल विवाह करने पर सजा का प्रावधान है, जो कोई बाल विवाह सम्पन्न करते है या प्रोत्साहित करते है तो दो साल तक का कठोर कारावास साथ ही एक लाख रुपए तक का जुर्माना से दंडित किया जा सकता है। जागरुकता बाइक रैली में प्रधान जिला न्यायाधीश राजीव म.आप्टे, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, सीएचएमओ डाॅ.शोभा पटेल, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारी, अधिवक्ता, समाजसेवी सहित अन्य व्यक्ति शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक