Madhya Pradesh

सिवनीः यातायात उल्लंघन पर सख्ती, कई वाहन चालकों पर चली चालानी कार्यवाही

Seoni: Strict action against traffic violations, challan action taken against many drivers

सिवनी, 14 नवंबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के नगरीय क्षेत्र में कोतवाली पुलिस टीम ने शहर के मुख्य स्थानों बस स्टैंड, छोटी मस्जिद चौक, शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड एवं नगर पालिका चौक में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। कोतवाली पुलिस द्वारा गुरूवार की देर रात्रि में की गई कार्यवाही में यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शुक्रवार को जानकारी कि पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती दिखाते हुए चालानी कार्रवाई की। साथ ही सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वाले संचालकों को समझाइश भी दी गई।

कोतवाली पुलिस द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाना में धारा 129/194 में चार वाहन चालकों से 1,200 रूपये , दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाना में एक वाहन चालक से धारा 128/177 से 500 रूपये , मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत न करना में एक वाहन चालक से धारा 130/177(1) में एक वाहन चालक से 500 रूपये ,वर्दीधारी पुलिस के रोकने पर नहीं रुकना में एक वाहन चालक से धारा 132/177(1) में 500 रूपये ,वाहन पर नंबर प्लेट विधिवत न होने पर एक वाहन चालक से धारा 51/177 के तहत 500 रूपये चालानी कार्यवाही की गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि सडक किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वाले संचालकों एवं विज्ञापन के बोर्ड लगाने वाले पर भी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि शहर में यातायात अनुशासन कायम रखने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया