
राजगढ़, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शुक्रवार को शिकायत आवेदन लेकर पहुंचे ग्राम डाबड़ी निवासी अरुण पुत्र सुरेशचंद्र ने कीटनाशक दवा गटक ली, जहां अरुण अपनी परिवारिक समस्या को लेकर पहुंचा था। युवक को बेसुध हाल में पुलिसकर्मियों ने तत्परता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उसकी स्थिति में सुधार बताया गया है।
फरियादी द्वारा आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उसकी ससुराल ग्राम बगड़ियाखेड़ी थाना मलावर में है। ससुराल पक्ष के लोग पत्नी व बच्चों को साथ ले गए है,जिनसे मिलने भी नही दिया जा रहा है। ससुराल पक्ष के लोग उस पर तलाक का दबाव बना रहे है साथ ही पत्नी का किसी नौकरी वाले व्यक्ति से विवाह करने का प्रयास कर रहे है। कार्यालय परिसर में अरुण ने आवेदन देने के दौरान कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल द्वारा फरियादी को उल्टी करवाई गई एवं बिना विलंब के पुलिस वाहन से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के संबंध में फरियादी के परिवारजन एवं संबंधित थाना को सूचना दी गई है। आवेदन में उल्लेखित तथ्यों एवं आरोपों का विधिक परीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फरियादी की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पुलिसबल द्वारा तत्काल उपचार सुनिश्चित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक