

अशोकनगर, 14 नम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में कुपोषण के खिलाफ चल रही जंग जारी है। कलेक्टर आदित्य सिंह के नवाचार और दृढ़ संकल्प ने हजारों कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त कर पोषण की राह पर ला खड़ा किया है।
कलेक्टर आदित्य सिंह शुक्रवार को जिले के जैन तीर्थ क्षेत्र थुवोन पहुंचे और वहां विराजित निर्यापक पुंगव मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज से आर्शीवाद लिया। यहां कलेक्टर आदित्य सिंह ने मुनि श्री से आशीर्वाद ही नहीं लिया बल्कि जिले में मेरिंगा से कुपोषण के विरुद्ध जारी जंग के लिए सहयोग भी मांगा। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा कुपोषण से मुक्त हेतु चलाये जा रहे हृदय अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि कुपोषण से बच्चों को बाहर निकालने के लिए दूध एवं गर्म पानी के साथ मोरिंगा पाउडर पिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में अभियान के तहत 10 हजार बच्चों का चिन्हाकंन किया गया। जिसमें 6 हजार बच्चे कुपोषण से सामान्य स्थिति में आ चुके है। इसी प्रकार अगले चरण में कुपोषित बच्चों का चिन्हाकंन कर कुपोषण से बाहर निकाला जायेगा। उन्होंने श्री 108 सुधासागर जी महाराज से इस अभियान में आवश्यक सहयोग की मांग की।
कुपोषण के विरुद्ध कलेक्टर आदित्य सिंह के दृढ़ संकल्प ने हजारों कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त कर पोषण की ओर ला खड़ा किया है। यह सफलता किसी चमत्कार से कम नहीं, बल्कि उनके द्वारा अपनाए गए मोरिंगा आधारित पोषण मॉडल का परिणाम है। इस से ये सिद्ध होता है कि अशोकनगर मध्यप्रदेश का ही नहीं देश का पहला ऐसा जिला होगा जो कुपोषण से मुक्त होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार