Madhya Pradesh

अनूपपुर: हाथी का उत्पात जारी, किसानों की फसलों को किया बर्बाद, घरों में की तोड़फोड़

हाथी द्वारा तोडा गया ग्रमीण का घर
हाथी

अनूपपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में 10 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश के जिले में आया हाथी निरंतर दिन के समय चोलना एवं धनगवां के जंगल में डेरा जाया हैं, जो गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि जंगल से लगे खेतों में लगी धान की फसलों को खाते हुए अचानक ग्रामीणों के घरों में पहुंचकर तोड़फोड़ कर रहा है। हाथी द्वारा किए जा रहे निरंतर नुकसान से ग्रामीण परेशान एवं भयभीत हैं। वही वनविभाग निगरानी के अलावा कुछ करने में अक्षम साबित हो रहा हैं।

दो माह बाद छत्तीसगढ़ की सीमा पार करते हुए 5 नवंबर की रात एक हाथी एक बार फिर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चोलना में प्रवेश कर चोलना एवं धनगवां बीट के जंगलों में डेरा डोले हुए हैं, रात होते ही आहार की तलाश में जंगल से निकल कर ग्राम पंचायत पड़रिया एवं कुकुरगोंडा के मंटोलियाटोला, सारिस्ताल, सरईहा, चोई गांव के भलुवानघर टोला सहित विभिन्न टोला,मोहल्लों में खेतों में लगी व काट कर रखी धान की फसल को अपना आहार बना रहा है।

हाथी द्वारा 10 दिनों में 15 से ज्यादा किसाने की फसलों का नुकसान किया हैं। जिसमें कुकुरगोड़ा पंचायत के मंटोलिया टोला, सारिस्ताल, सरईहा टोला में महालाल सिंह, जगत सिंह, महगू सिंह, रमेश सिंह, अंबिका सिंह पटेल, मग्घू सिंह, अमर सिंह, अमोल सिंह ग्राम चोई के भलुवानघर टोला एवं अन्य टोला मोहल्ला के छग्गू सिंह,चला बाई सिंह, सीताराम राठौर, सुशील राठौर,पूरन राठौर, छग्गू सिंह, प्रेमसाय राठौर, डेमन सिंह, मेघनंद, अमृतिया, बाबूलाल, मग्गू सिंह सहित अन्य की फसलों को खाने के साथ चोई के छग्गू सिंह के खेत में लगे बोर बेल मशीन एवं पाइपों को निरंतर दो बार तोड़फोड़ कर नष्ट किया तथा कुकुरगोड़ा के मंटोलियाटोला निवासी बालकराम कोल का घर में दो बार तोड़फोड़ किया।

गुरुवार की रात चोई के बुद्धू अगरिया एवं संतोष कोल के घर को अचानक पहुंचकर तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे सामग्री को खाया और नुकसान किया। खेतों में लगी धान की फसल को लगभग 4 घंटे तक खाते हुए रात में जंगल चला गया, जिसके बाद ग्रामीण एवं गश्तीदल बुद्धू अगरिया के घर के पास निगरानी करते रहे तभी अचानक यह हाथी चुपचाप जंगल से दूसरी दिशा से निकल कर बुद्धू अगरिया के घर पहुंच कर अचानक तोड़फोड़ करने लगा जिसकी आहट मिलने पर सभी अपनी जान बचाकर भागे। ग्रामीणों हाथी के निरंतर विचरण और फसलो एवं घरों का नुकसान किए जाने से परेशान एवं भयभीत हैं जो परिवार सहित रतजाग करने को मजबूर हैं।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी हाथियों द्वारा किए गए फसल एवं घरों के नुकसान का उचित मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज है जिसका खामियाजा हाथी गस्ती दल मे लगे लोगों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। रात प्रभारी एसडीओ वन लाल सुधाकर सिंह ने हाथी विचरण क्षेत्र का भमण कर ग्रामीणों से बातचीत कर ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने एवं नुकसानी का शीघ्र ही मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला