Madhya Pradesh

सिवनीः बाजार चौक में देर रात आग की घटना, दो दुकानें जलकर खाक

Seoni: Late night fire incident in Bazaar Chowk, two shops burnt to ashes

सिवनी, 14 नवंबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा के केवलारी नगर के बाजार चौक में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग तीन बजे अचानक लगी भीषण आग में दो दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग बालमुकुंद बुदेला की जूता चप्पल दुकान और बसंत चौरसिया की पान दुकान में एक साथ फैल गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के सन्नाटे में दुकानों से उठता धुआँ दिखा, जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। दुकान मालिकों के द्वारा लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया