
राजगढ़, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुरा में शुक्रवार सुबह गेहूं की फसल में पानी फेरने के दौरान 24 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलदी में रहने वाली 55 वर्षीय महिला ने कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
खिलचीपुर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम दुर्जनपुरा निवासी 24 वर्षीय हेमराज वर्मा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया है कि युवक गेहूं की फसल में पानी फेरने के लिए गया था तभी खेत के रास्ते में वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया, युवक की चींख सुनकर आसपास के खेत वाले मौके पर पहुंचे,जिन्होंने तुरंत विद्युत सप्लाई बंद करवाई। बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की एक साल पहले सालरी गांव की रामकन्याबाई से विवाह हुआ था, जिससे दो माह की एक बेटी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
भोजपुर पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम पीपलदी निवासी 55 वर्षीय कलाबाई पत्नी मानसिंह ने कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के दौरान महिला घर में अकेली थी। बताया गया है कि महिला गांव के स्कूल में समूह के तहत बच्चों के लिए खाना बनाती थी। महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक