
राजगढ़, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुड़िल्यागुर्जर स्थित कुएं में शुक्रवार सुबह 40 वर्षीय महिला का तैरता हुआ शव मिला। वहीं जीरापुर थाना क्षेत्र में सुसनेर रोड़ स्थित ग्राम धतरावदा के समीप तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कार चालक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
देहात ब्यावरा थाना पुलिस के अनुसार गांव के कुंए में 40 वर्षीय सरोज पत्नी बालाप्रसाद विश्वकर्मा का तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि मृतिका का पति बालाप्रसाद टैक्सी कार चलाता है,जो देर रात घर पहुंचा और दोनों ने साथ बैठकर खाना खाया,उसके बाद महिला अचानक घर से गायब हो गई। सुबह गांव वालों ने देखा तो महिला का शव गांव के कुएं तैरता हुआ मिला। महिला किन हालातों में कुएं में गिरी और कैसे उसकी मौत हुई, इसका वास्तविक पता नहीं लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
वहीं, जीरापुर थाना पुलिस के अनुसार बीती रात सुसनेर रोड़ स्थित ग्राम धतरावदा जोड़ के समीप तेज गति से जा रही कार भैंस से टकराकर खेत में पलट गई, हादसे में कार चालक 28 वर्षीय रामबाबू गुर्जर निवासी बाजना की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि युवक जीरापुर से गांव बाजना जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक