RAJASTHAN

अंता उपचुनाव: 11 राउंड की काउंटिंग पूरी, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे

अंता उपचुनाव: 11 राउंड की काउंटिंग पूरी, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे

जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंता विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के 11 राउंड पूरे होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया बढ़त बनाए हुए हैं। भाया को अब तक हुए रुझानों में बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा लगभग 7171 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

दूसरी ओर, भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन लगातार सभी राउंड में तीसरे स्थान पर ही बने हुए हैं। अभी नाै राउंड की काउंटिंग बाकी है। अब तक करीब एक लाख से ज्यादा वोटों की गिनती हो चुकी है।

मतगणना स्थल के बाहर हजारों की संख्या में नरेश मीणा के समर्थक जुटे हुए हैं, जो लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल बढ़ा दिया गया है।

उधर, कांग्रेस की बढ़त बढ़ने के साथ ही प्रमोद जैन भाया के घर के बाहर भी समर्थक जुटना शुरू हो गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के अनुसार, मतगणना के लिए बॉयज पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में 14 टेबल लगाई गई हैं। कुल 20 राउंड में मतों की गिनती की जाएगी।

इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे। अंता विधानसभा में 11 नवंबर को 80.21% मतदान हुआ था, जो हालिया चुनावों में उल्लेखनीय माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित