
जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। राज्य के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम मापा जा रहा है, जिसके कारण सुबह और शाम तेज ठिठुरन का अहसास हो रहा है। हालांकि दोपहर में तेज धूप निकलने से मौसम सुहाना बना हुआ है।
गुरुवार को सिरोही में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा, जिससे यह प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। वहीं, शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है।
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा। इस दौरान रात के तापमान में दाे डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई गई है।
गुरुवार रात सबसे अधिक सर्दी सीकर जिले के फतेहपुर में रही, जहां न्यूनतम तापमान केवल सात डिग्री सेल्सियस मापा गया। इसके अलावा बारां में 9.8, चूरू में 9.7, सीकर में 9.4, पिलानी में 9.8 और नागौर में 8.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
वनस्थली (टोंक) में 10.5, अलवर में 10.8, करौली में 10, झुंझुनूं में 10.4, जालौर और श्रीगंगानगर में 11.5, जोधपुर में 12.7, बीकानेर में 14.2, जैसलमेर और कोटा में 14.6, जयपुर में 14.4 तथा अजमेर में 11.8 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया।
सुबह-शाम ठिठुरन के बावजूद दिन चढ़ने के साथ ही मौसम खुशनुमा हो जाता है। कल दिन का अधिकतम तापमान जैसलमेर में 33.3, जोधपुर में 30.8, बीकानेर में 29.8, चूरू में 29.3, गंगानगर में 28.9, नागौर में 30, उदयपुर में 28, कोटा में 29, सीकर में 27, जयपुर में 29, अलवर में 27, पिलानी में 28.5, अजमेर में 28.6 और बारां में 28.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
राजस्थान में दिन और रात के तापमान में भारी अंतर बना हुआ है, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित