
भोपाल, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आज शुक्रवार को बड़वानी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां पानसेमल के ग्राम मोरतलाई में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।
बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह ने बताया कि प्रतिमा अनावरण स्थल की साज-सज्जा एवं पर्याप्त बैरिकेटिंग की गई है। मुख्य सभा स्थल पर आम जनता की सुविधा और बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह को ध्यान में रखते हुए बैठक व्यवस्था, पेयजल सुविधा, चिकित्सा सुविधा, पार्किंग व्यवस्था और मंच सज्जा की गई है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के सुचारु संचालन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर