Madhya Pradesh

भोपालः बोर्ड ऑफिस चौराहा पर हुआ वंदे मातरम स्थापना के 150 से वर्ष का एक अनूठा आयोजन

वंदे मातरम स्थापना के 150 से वर्ष का एक अनूठा आयोजन

भोपाल, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नरेन्द्र मोदी विचार मंच मिशन नवभारत के स्पोर्टस् आर्ट्स एंड कल्चरल सेल मप्र के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश तिवारी परमात्मा तृतीय द्वारा गुरुवार को राजधानी भोपाल में अपने साथियों के साथ बोर्ड ऑफिस चौराहा पर वंदे मातरम स्थापना के 150 से वर्ष का एक अनूठा आयोजन किया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर वाली मां भारती का एक आक्रामक मुद्रा में चित्र भी विशेष आकर्षण का केंद्र था।

भोपाल के बोर्ड ऑफिस पर वंदे मातरम वंदे मातरम जयस्वदेश जय स्वदेशी से संबंधित कई प्रकार की शक्तियां लेकर कार्यकर्ता उपस्थित हुए और उन्होंने आज के कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह से भाग लिया। वरिष्ठ प्रचारक और विश्व हिंदू परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता कैलाश शर्मा ने वन्दे मातरम गीत में जय स्वदेशी जय स्वदेशी अपनी ओजस्वी वाणी में गीत प्रस्तुत किया। जो कार्यकर्ताओं में जोश भरने वाला था।

उसका अंतरा है : वंदे मातरम वंदेमातरम, जय स्वदेशी जय स्वदेशी वंदेमातरम।।।सुजलाम शुभ लाभ मालिया जैसी कलम सबसे श्यामल, मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरमl

इस जीत की रचना परमात्मा तृतीय के द्वारा की गई है। इस अवसर पर परमात्मा तृतीय ने कहा कि वंदे मातरम गीत मां भारती का गीत है। वंदे मातरम स्वदेशी गीत स्वदेश का गीत है और हर भारत माता के सपूत का हृदय से निकलता हुआ एक विजय घोष है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम स्वतंत्रता का मंत्र है। यह सुनने वालों को उत्साह से भर देता है। उसका नरेंद्र मोदी विचार मंच मिशन नवभारत 26 जनवरी तक आयोजन करने का संकल्प लिया है बाकी वंदे मातरम मंत्र फिर से मां भारती के सपूतों के हृदय में स्थापित हो सके।

इस अवसर पर राम प्रकाश वंशकार, संजय कलसे, सचिन पाठक, राजेश रामायणी, दीपक सिंह राजपूत, पेंटर बाबू, नरेश पंड्या, राहुल राजपूत, किरण कुमार सूर्यवंशी प्रदेश महामंत्री अमित वारुणे, मालवा प्रांत अध्यक्ष गौरव शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

(Udaipur Kiran) तोमर