
राजगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में तलेन थाना क्षेत्र में पचोर रोड़ स्थित टोलनाका के समीप खेत में बने कुएं में गुरुवार को 60 वर्षीय व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिला, जो पिछले तीन दिन से गायब था, जिसकी थाना में गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
थानाप्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर के अनुसार तलेन- पचोर रोड़ स्थित टोलनाका के समीप खेत में बने कुएं में 60 वर्षीय बद्रीलाल पुत्र अमरसिंह वर्मा का तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। व्यक्ति 10 नवंबर से बिना बताए गायब था, तलाशने पर नही मिला तो 11 नवंबर को बेटे धर्मेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट पर थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई। बताया गया है व्यक्ति शराब पीने का आदी था,जिसका शव स्वयं के खेत में बने कुएं में तैरता हुआ मिला, जो पूर्व में दूसरे व्यक्ति को बेचा गया था। व्यक्ति किन हालातों के चलते कुएं में गिरा और कैसे उसकी मौत हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक