
जबलपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उखरी रोड जबलपुर स्थित कार्यालय में दबिश देते हुए जूनियर इंजीनियर बरुण कुमार दरबे और कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी को सात हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उक्त रिश्वत मीटर लगवाने के नाम पर मांगी थी।
गोहलपुर नर्मदा नगर जबलपुर निवासी शंकर यादव ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसके नए मकान न्यू नर्मदा नगर आमखेड़ा रोड गोरखपुर बस्ती नंबर दो में उसकी पत्नी सुमित्रा यादव के नाम मीटर लगवाना है। जिसका ऑनलाइन आवेदन कर ऑनलाइन पेमेंट कर उसकी रसीद प्राप्त की थी, लेकिन बिजली कनेक्शन लगाने के एवज में जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे एवं कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी द्वारा उससे से 8 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
एसपी ने शिकायत का सत्यापन करने के पश्चात टीम गठित की। सत्यापन के दौरान आरोपीगण द्वारा आवेदक से 8000 रुपए रिश्वत की मांग की गई एवं सात हजार रुपए लेने को सहमत हो गए। आज 13 नवंबर को आवेदक से जैसे ही सात हजार रुपए रिश्वत राशि ली, टीम ने उसे रंगे हाथों ट्रेप कर लिया। यह रिश्वत राशि कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी द्वारा ली गई। लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपिताें के खिलाफ भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । ट्रैपकर्ता टीम में निरीक्षक उमा कुशवाह, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक शशिकला मस्कुले एवं ट्रैप दल मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक