
आगरमालवा, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिला मुख्यालय स्थित एकता नगर कॉलोनी में गुरूवार को एक घर में आग लग गई। जिससे रसोई कक्ष में रखा सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार एकता नगर निवासी मकान मालिक राजेश शर्मा पटवारी सुसनेर गये हुए थे वही उनका पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये राजगढ़ जिले के जीरापुर गया हुआ था। बंद घर से धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने तत्काल मकान मालिक राजेश शर्मा को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर श्रीशर्मा ने अपने परिचितों को मौके पर भेजा। पड़ोसियों और परिचितो ने मकान का ताला तोड़ा और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया इसकी दौरान नगर पालिका परिषद् की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझा दिया। आग लगने के समय घर में कोई भी मौजूद नही था तथा आग किचन में लगी थी जिससे वहां का रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है। किचन में रखा फ्रीज तथा खाद्य सामग्री व अन्य सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गये।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा