
मुरैना, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बाईक पर सवार होकर घर जा रही सास-बहू को हाईवे से गुजर रहे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे सास-बहू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गुरुवार की शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर जैन मंदिर के पास घटित हुआ। इस घटना के बाद हाईवे पर एक तरफ का यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा।
बताया जाता है कि हिंगोनाकलां गांव निवासी त्रिवेणी कुशवाह पत्नी राम कुशवाह उम्र 48 साल अपने देवर गब्बर के साथ बहू सरिता पत्नी रामबाबू कुशवाह 22 साल को मुरैना शहर स्थित मयूरी नर्सिंग होम में दिखाने आई थी। चिकित्सक पर दिखाने के बाद तीनों मोटर साइकिल पर सवार होकर हाईवे पर जा रहे थे। मोटर साइकिल गब्बर कुशवाह चला रहा था। जब मोटर साइकिल जैन मंदिर के सामने से होकर गुजर रही थी उसी समय एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सास बहू बुरी तरह घायल हो गईं, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा गब्बर को भी काफी चोट आई हैं। इस घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के शवों को अस्पताल भेजा। इसके बाद वहां यातायात बहाल हो सका।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा