
– कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए दिशा-निर्देशों पर अमल को लेकर संभागीय आयुक्त ने ली बैठक
ग्वालियर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । सभी विभागों के संभागीय अधिकारी ग्वालियर संभाग के प्रत्येक जिले में सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को प्रभावी ढंग से मूर्तरूप दिलाएं। खासतौर पर गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के सभी फॉलोअप, पराली प्रबंधन एवं प्राकृतिक व जैविक खेती को बढ़ावा, आश्रम, छात्रावास व स्कूलों का बेहतर संचालन, ई-अटेंडेंस, स्वरोजगारमूलक योजनाओं से पात्र परिवारों को लाभान्वित कराने जैसे काम लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करें।
उक्त निर्देश संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारियों को दिए। पिछले माह भोपाल में आयोजित हुई कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व मुख्य सचिव अनुराग जैन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन के सिलसिले में संभाग आयुक्त खत्री ने संभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, वन मण्डलाधिकारी अंकित पाण्डेय एवं विभिन्न विभागों के संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
पराली जलाने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोकें और हेपीसीडर को दें बढावा
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने निर्देश दिए कि पराली जलाने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने कृषि व उससे जुड़े विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी कि किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जागरुक करें। साथ ही पराली प्रबंधन में कारगर हेपीसीडर का उपयोग करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। संभागीय आयुक्त ने सभी जिलों से उपलब्ध हेपीसीडर व उनका उपयोग एवं पराली जलाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है। साथ ही कस्टम हायर सेंटर के माध्यम से किसानों को हेपीसीडर उपलब्ध कराने के लिये भी कहा।
हर विकासखंड में 100-100 किसान चिन्हित कर जैविक खेती कराएं
संभाग आयुक्त खत्री ने सरकार की मंशा के अनुरूप ग्वालियर संभाग के प्रत्येक जिले में प्राकृतिक व जैविक खेती को बढावा देने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि हर विकासखंड में जैविक खेती के लिए 100-100 किसान चिन्हित किए जाने हैं। जिन जिलों में यह काम शेष है वह जल्द से जल्द पूर्ण करें। साथ ही विधिवत प्रशिक्षण देकर जैविक खेती शुरू कराएं। साथ ही सफलतापूर्वक जैविक खेती कर रहे किसानों द्वारा उत्पादित उपज का प्रदर्शन स्टॉल लगाकर बाजारों में कराएं, जिससे किसानों को उपज के उचित दाम मिलें। साथ ही जैविक खेती को बढावा मिले।
संभाग आयुक्त ने प्रत्येक जिले में धार्मिक स्थलों के नजदीक बसे गाँवों व कस्बों में प्रमुखता के साथ फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया है। एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ जरूरतमंदों को दिलाएं सरकार द्वारा संचालित एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ जरूरतमंद मरीजों को दिलाने पर भी संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने विशेष बल दिया। उन्होंने संयुक्त संचालक स्वस्थ्य से कहा कि संभाग के प्रत्येक जिले में एयर एम्बूलेंस सेवा का प्रचार-प्रसार कराएं। पात्र मरीज को एयर एंबुलेंस सेवा दिलाने में विभाग सहयोग करे।
हर शिक्षक ई- अटेंडेंस ऐप पर उपस्थिति दर्ज करे
संभागीय आयुक्त खत्री ने स्कूलों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर जोर देते हुए कहा कि संभाग के हर जिले में शिक्षक ई-अटेंडेंस ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज करे। ई- अटेंडेंस का उपयोग न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दिशा में विशेष प्रयास करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए।
अभियान बतौर कराएं आश्रम, छात्रावास व शालाओं का निरीक्षण
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने विशेष जोर देकर कहा कि संभाग के सभी जिलों में अभियान बतौर आश्रम छात्रावास व शालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थायें बेहतर करें। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सभी जिलों में आश्रमों व छात्रावासों के निरीक्षण की रिपोर्ट मांगी है।
(Udaipur Kiran) तोमर