
बाड़मेर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार काे धनाऊ थाना क्षेत्र के आलमसर गांव के पास एक 17 वर्षीय किशाेर की सिर कटने से मौके पर ही मौत हो गई। किशाेर निजी बस में बैठकर अपने बीमार पिता की दवा लेने बाड़मेर जा रहा था। बस की आखिरी सीट पर बैठे किशाेर ने थूकने के लिए जैसे ही सिर खिड़की से बाहर निकाला, सामने से आ रही पशु एंबुलेंस से उसका सिर कटकर अलग हो गया।
हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा माहौल दहशत भरा हो गया। कुछ ही पलों में बस के अंदर खून फैल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। धनाऊ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस और बस दोनों वाहनों को जब्त कर लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम ने बताया कि मृतक की पहचान बीसासर निवासी रहमतुल्लाह (17) पुत्र अब्दुल करीम के रूप में हुई है। रहमतुल्लाह अपने पिता के इलाज के लिए दवा लेने बाड़मेर जा रहा था। वह बस की पिछली सीट पर बैठा था और रास्ते में आलमसर गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने दोनों वाहनों के चालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां सड़क संकरी है और वाहनों के गुजरने के दौरान थोड़ी भी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रहमतुल्लाह पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार की जिम्मेदारी भी उसी के कंधों पर थी। उसके पिता लंबे समय से बीमार हैं और घर का खर्च छोटा-मोटा काम करके ही चलता है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, दोनों वाहनों के चालकों से पूछताछ की जा रही है और हादसे की सटीक वजह का पता लगाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित