Madhya Pradesh

अनूपपुर: जननायक बिरसा मुंडा का जीवन प्रेरणादायक- रामलाल रौतेल

प्रदर्शनी का अवलाेकन करते रामलाल राैतेल
कार्यक्रम में अतिथि

अनूपपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के अवसर पर ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ के उपलक्ष्य में एक नवंबर से जिले में भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन, उनके आदर्शों एवं जनजातीय समाज के योगदान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो 15 नवम्बर तक किया जाएगा। गुरूवार को जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चिल्हारी में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम तथा आदि सेवा केन्द्र में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती वाल्मिकी राठौर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक, क्षेत्र संयोजक एस के बाजपेई जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. के. रैकवार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिरीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में जनजाति समाज के लोगों के साथ आमजन उपस्थित रहे।

राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा का जीवन हमारे लिए मार्गदर्शक और प्रेरणादायी है। जनजातीय लोगों ने अपनी प्राचीन संस्कृति व परंपरा को जीवित रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा जनजातीय वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए सभी कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं। योजनाओं का लाभ दिलाकर इन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है।

विभागों ने लगाई प्रदर्शनी, विद्यार्थियों का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा जनजातीय गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, आजीविका मिशन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जहां से आमजन द्वारा विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का क्रय किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से 53 हुए लाभान्वित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित नागरिकों का 53 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईयां भी प्रदाय की गई।

आदि सेवा केंद्र चिल्हारी सहित जिले भर के केन्द्रो में आयोजित हुई जनसुनवाई

इस अवसर पर आदि सेवा केन्द्र चिल्हारी में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें विकास प्राथमिकताओं पर समुदाय की प्रतिक्रिया आकांक्षाओं को सुना गया। साथ ही पीएम जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आदि कर्मयोगी अभियान और अन्य जनजातीय केंद्रित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की गई। आदि सेवा केन्द्र में भगवान बिरसा मुंडा और आदिवासी स्वतंत्रता नायकों को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही जिले के 437 आदि सेवा केन्द्रों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला