RAJASTHAN

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14 नवम्बर से तीन दिवसीय स्किलफेस्ट-2025 का शुभारंभ

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14 नवम्बर से तीन दिवसीय स्किलफेस्ट-2025 का शुभारंभ

जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । गाँधी नगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय स्किलफेस्ट-2025 स्टूडेंट्स आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के 6 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एवं चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की छात्राओं द्वारा वर्षभर तैयार की गई विविध कलाकृतियों, डिज़ाइन्स एवं शैक्षणिक मॉडल्स प्रदर्शित किए जाएंगे। यह आयोजन छात्राओं की रचनात्मक क्षमता के साथ तकनीकी कौशल का भी परिचय देगा।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन 14 नवम्बर को शाम 3 बजे उप मुख्यमंत्री तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा द्वारा कॉलेज परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक राजेश कुमार शर्मा शिरकत करेंगे।

कॉलेज की प्राचार्या शालिनी गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं में टीम स्पिरिट, रचनात्मकता और नवाचार की भावना को बढ़ाते हैं। साथ ही, यह मंच छात्राओं को अपने कौशल को कलात्मक एवं प्रभावी ढ़ंग से प्रस्तुत करने का अवसर उपलब्ध कराता है।

—————

(Udaipur Kiran)