RAJASTHAN

जेल में अवांछनीय वस्तुओं की तलाशी के लिए किया औचक निरीक्षण

जेल में अवांछनीय वस्तुओं की तलाशी के लिए किया औचक निरीक्षण
जेल में अवांछनीय वस्तुओं की तलाशी के लिए किया औचक निरीक्षण
जेल में अवांछनीय वस्तुओं की तलाशी के लिए किया औचक निरीक्षण

गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार हुई जांच

अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल, सेंट्रल जेल और महिला बंदीगृह को जांचा गया, सब ठीक ठाक पाया गया

अजमेर, 13 नवम्बर(Udaipur Kiran) । राजस्थान पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को अजमेर में अतिरिक्त जिला कलक्टर सिटी के नेतृत्व में पुलिस के आला अधिकारियों और पुलिस लाइन के 50 से अधिक सिपाहियों ने अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल, सेंट्रल जेल और महिला बंदीगृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। तीनों ही जेलों में सब कुछ ठीक ठाक ही पाया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड सेंटर गणेशाराम ने बताया कि एडीएम सिटी की उपस्थिति में किशनगढ़ के प्रशिक्षु आईपीएस अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन के 40 से 50 सिपाहियों व दोनों वृत्त अधिकारियों एवं सभी थाना अधिकारियों ने एक साथ अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल, सेंट्रल जेल और महिला बंदी गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां जेलों में बैरेकों को जांचा गया। जेलों में अवांछित सामग्री की उपलब्धता व अन्य निषेध वस्तुओं के होने की गहन तलाशी की गई किन्तु तीनों ही जगह सब ठीक ठाक ही मिला।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अजमेर के सेंट्रल जेल में चाय को लेकर दो बंदियों में आपस में विवाद और कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी। एक बंदी ने दूसरे के चेहरे पर गर्म चाय फेंक दी थी और चाय के मग से मुंह पर मारपीट की थी जिससे एक बंदी की आंख में चोट आई एवं उसकी आंख की रोशनी जाने का खतरा हो गया। जख्मी बंदी का यहां के जेएलएन हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है।

दूसरी घटना ब्यावर जेल में हुई जहां एक

बंदी ने धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ऐसी पूर्व में भी घटनाएं सामने आई हैं जब जेल में धारदार हथियार से लेकर बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, अथवा अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। जेल में बंद अपराधी के पास मोबाइल व सिम कार्ड की उपलब्धता भी सामने आई है जिससे जेल के भीतर से बाहर धमकियां दी जा रही थीं।

एएसपी गणेशाराम ने बताया कि यह जांच एक आकस्मिक थी ऐसी ही आकस्मिक जांच आगे भी कभी भी की जाती रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष