Madhya Pradesh

मप्र: एसआईआर पर जारी सियासी घमासान, नेता प्रतिपक्ष ने प्रक्रिया पर उठाए गंभीर सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने प्रक्रिया पर उठाए गंभीर सवाल

भाेपाल, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एसआईआर काे लेकर छिड़ा सियासी घमासान लगातार जारी है। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर एसआईआर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को लेकर खिलवाड़ कर रहा है। एमपी समेत देश के 12 राज्यों में एक बड़ी मजाकिया और हास्यापद स्थिति बन गई है।

नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने गुरुवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा 2003 की मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग SIR करा रहा है, लेकिन चुनाव आयोग यह भूल गया कि 2008 में नई विधानसभाएँ बनी थीं 2003 में पुरानी विधानसभा थी। 2003 की मतदाता सूची पुरानी विधानसभा के अनुसार बनी थी, यानी परिसीमन से पहले की है, जबकि चुनाव आयोग अब परिसीमन से पहले की सूची का सर्वे करा रहा है। सिंघार ने आगे कहा कि यह मध्यप्रदेश समेत पूरे देश और 12 राज्यों में एक बड़ी मज़ाकिया और हास्यास्पद स्थिति बन गई है। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को लेकर खिलवाड़ कर रहा है। आपको बता दें कि एमपी कांग्रेस ने एसआईआर को लेकर बुधवार को एक बैठक भी की थी। मीटिंग के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि आयोग निष्पक्ष होकर एसआईआर करवाए। इलेक्शन कमीशन की वोटर लिस्ट में सर्च के ऑप्शन नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने समीक्षा की है और चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे