Madhya Pradesh

राजगढ़ः हनुमान मंदिर के पुजारी की करंट लगने से मौत

पुजारी की करंट लगने से मौत,जांच शुरु

राजगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम लोधीपुरा में बुधवार की रात खेड़ापति हनुमान मंदिर के पुजारी की करंट की लगने से मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लोधीपुरा में खेड़ापति हनुमान मंदिर के पुजारी 50 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र पन्नालाल शर्मा निवासी उमरेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया। बताया गया है पं. ओमप्रकाश शर्मा मूलतःउमरेड गांव के निवासी है, जो कुछ सालों से ग्राम लोधीपुरा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सेवा-पूजा का कार्य कर रहे थे। वह मंदिर के समीप बने सामुदायिक भवन के एक कमरे में रहते थे। गैस चूल्हे के उपर रखे हीटर पर दूध गर्म करने के दौरान विद्युत शाॅर्टसर्किट हो गया और तार टूटकर उनके उपर गिर गया,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मंदिर पुजारी की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर छा गई, ग्रामीणों का कहना है कि पुजारी जी सेवा भाव के साथ हनुमान जी की पूजा करते थे साथ ही ग्रामीणों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक