
अनूपपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना रामनगर पुलिस ने बुधवार की रात नशे के विरुद्ध कार्यवाही में अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) की विक्रय करने की फिराक एक व्यक्ति को पकड़ते हुए 1.04 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद किया है।
थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्मैक (ब्राउन शुगर) का अवैध रूप से विक्रय करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्ति 28 वर्षीय चंचल गुप्ता उर्फ सनी उर्फ चार्ली पुत्र गौरी गुप्ता निवासी गोपाल पंडाल, राजनगर को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 1.04 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद की गई। जिस पर थाना रामनगर में अपराध की धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। वहीं इसकी अनुमानित कीमत ₹3,000 से ₹15,000 के बीच हो सकती है, जो उसकी शुद्धता और बाजार (स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय) पर निर्भर करती है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि वह मादक पदार्थ कहाँ से लाया था।
कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एएसआई अशोक सिंह, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, प्रधान आरक्षक निरंजन खलखो, प्रधान आरक्षक राहुल प्रजापति, आरक्षक अनुराग भार्गव एवं अनुराग सिंह शामिल रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला