Madhya Pradesh

राजगढ़ः गैस रिफलिंग की शिकायत पर कार्रवाई, सिलेंडर जब्त

शिकायत पर कार्रवाई,सिलेंडर जब्त

राजगढ़,12 नवंबर(Udaipur Kiran) । गैस रिफलिंग की शिकायत पर बुधवार को राजगढ़ व खिलचीपुर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा बशीर साइकिल सर्विस सेंटर पर जांच की गई, जहां गैस रिफलिंग का कार्य किया जा रहा था। टीम ने मौके से सिलेंडर जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार को प्रेषित की है।

जानकारी के अनुसार शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजगढ़ स्वाति वाईकर एवं खिलचीपुर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अस्मिता गुप्ता द्वारा बशीर साइकिल सर्विस सेंटर पर जांच की गई। टीम ने मौके से 14.2 किलोग्राम के दो घरेलू गैस सिलेंडर और एक 5 किलोग्राम का व्यवसायिक गैस सिलेंडर जब्त किया । पूछताछ पर सर्विस सेंटर के मालिक इकबाल हुसैन ने बताया कि उसके द्वारा नोजल की सहायता से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर 5 किलोग्राम के सिलेंडर में गैस रिफलिंग का कार्य किया जा रहा था। टीम ने मौके से सिलेंडर और नोजल जब्त कर प्रकरण बनाया साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा को प्रेषित की है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक