Madhya Pradesh

कॉल भैरवनाथ जन्मोत्सव के महोत्सव का 101 गंज खीर वितरण के साथ हुआ समापन

दिवसीय कॉल भैरवनाथ  जन्मोत्सव के महोत्सव का 101 गंज खीर वितरण के साथ हुआ समापन

जबलपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । संस्कार धानी जबलपुर के प्राचीन गण उपनगरीय गढ़ा क्षेत्र में राजा संग्राम शाह द्वारा अपने कुल देवता भैरव नाथजी जो कि भगवान शिव के 5 वे अवतार कहे जाते है कि स्थापना कराई थी। उन्ही भगवान भैरव नाथ के जन्मदिवस पर श्री कॉल भैरव मंदिर शिवशक्ति धाम गढ़ा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कॉल भैरव अष्टमी का 2 दिवसीय समारोह का भव्य आयोजन हुआ।

मंदिर समिति के सरक्षक अशोक मनोध्याय, सीताराम दुबे, शरद दुबे कुररिया एवं रामकृष्ण ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान काल भैरव के इस प्राचीन मंदिर में गढ़ा के प्रतिष्ठित नागरिक गयाप्रसाद जी सराफ द्वारा इस प्राचीन मंदिर में एक समिति बनाकर इस मंदिर का निर्माण कार्य किया और उनके द्वारा ही खीर से प्रभु को भोग लगाने की परंपरा प्राम्भ की गई जो लगातार 40 वर्षो से चली आ रही है आज गयाप्रसाद जी सराफ तो नही है परंतु उनके पुत्र अरविंद सराफ इस परंपरा को 41 वे वर्ष में भी जीवित रखे हुए है।

मंदिर समिति से जुड़े चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह ही भगवान काल भैरव जी का जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम 2 दिवस का हुआ जिसमे प्रथम दिवस प्रातः कालीन बेला में भगवान के पूजन अर्चन पश्चात अखंड मानस पाठ का शुभारंभ हुआ जो कि अनवरत अगले दिवस को प्रातः काल भगवान रुद्र का रुद्र्राभिषेक हुआ। तत्पश्चात समिधाओं द्वारा मंत्रो से कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा हवन कराया गया तत्पश्चात आरती एवम दोपहर 12 बजे से 101 गंज खीर का महाप्रसाद का वितरण प्राम्भ हुआ जो कि देर रात्रि तक चलता रहा। वही रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन मंदिर प्रांगड़ में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हुई ।

आरती के बाद भगवान भैरवनाथ का जन्मोत्सव भव्य और दिव्य रूप से मनाया गया। इस आयोजन मे प्रभु को बरा,जलेबी,इमरती, लड्डू, केला,अनार, सेवफल का भी वितरण देर रात्रि तक आगंतुक श्रद्धालुओं को किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक