Madhya Pradesh

राजगढ़ः आठ वर्षीय दिवित ने कराटे चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, कलेक्टर ने दी बधाई

चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक,कलेक्टर ने दी बधाई

राजगढ़, 12 नवंबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित 9 वीं वारियर 2025 ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में राजगढ़ जिले के आठ वर्षीय दिवित भिलाला ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। दिवित की इस उपलब्धि पर बुधवार को कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने उसे सम्मानित करते हुए जीत की बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दी। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि दिवित जैसे प्रतिभावान बच्चे जिले के लिए गौरव है, प्रशासन ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर अवसर प्रदान करेगा।

कक्षा तीसरी के छात्र दिवित ने 7 से 8 वर्ष की आयु वर्ग के मुकाबले में हरियाणा के खिलाड़ी को 5 अंकों से पराजित करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की। कराटे एसोसिएशन राजगढ़ जिले की सचिव सपना मांझी द्वारा पिछले दो वर्षों से दिवित को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य अमित शाह एवं उप प्राचार्य श्वेता व्यास ने दिवित की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिले एवं विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने दिवित के उज्जवल भविष्य की कामना की है। दिवित के पिता श्याम भिलाला का कहना है कि उनके बेटे का सपना एक दिन भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने का है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक