Madhya Pradesh

अभाविप ने जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अभाविप ने जवाहरलाल कृषि  विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जबलपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर द्वारा जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय तथा इसके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों की गंभीर शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं आधारभूत समस्याओं को लेकर बुधवार को कुलगुरु को 18 सूत्रीय मांगों से युक्त ज्ञापन सौंपा गया।

परिषद ने इन समस्याओं के समाधान हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। मुख्य समस्याएँ एवं मांगें हैं कि यूजी, पीजी एवं पीएचडी विद्यार्थियों के लिए लगभग 150 बिस्तरों की क्षमता वाला नया छात्रावास निर्मित किया जाए। इसके अतिरिक्त, ईसीएआर के विद्यार्थियों हेतु 50 बिस्तरों की क्षमता वाला छात्रावास बनाया जाए।

बी.टेक आज़ाद बॉयज होस्टल और कल्पना चावला गर्ल्स हॉस्टल छात्रावासों की स्थिति अत्यंत जर्जर हैं। इन्हें तत्काल मरम्मत एवं मेंटेनेंस कर रहने योग्य बनाया जाए। यूजीसी की दिशानिर्देशों के अनुसार पीएचडी स्कॉलर्स को प्रति घंटा के आधार पर लेक्चर एवं प्रैक्टिकल क्लास लेने का अवसर दिया जाए, जिससे विश्वविद्यालय के शिक्षकों का कार्यभार कम हो सके और पीएचडी स्कॉलर्स को प्रतिमाह दस हजार रुपये तक आर्थिक सहायता हो सके।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बी.टेक पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों को भरने हेतु फोर्थ काउंसलिंग आयोजित की जाए। पीजी एवं पीएचडी विद्यार्थियों द्वारा लेट थीसिस सबमिशन की स्थिति में वर्तमान में ट्यूशन फीस वसूल की जा रही है। यदि छात्र का कोर्स क्रेडिट शेष नहीं है, तो केवल रजिस्ट्रेशन फीस ही ली जाए। यूजी ट्रांसफर हेतु निर्धारित शुल्क पन्द्रह हजार रुपये केवल डीडी के माध्यम से लिया जाए तथा यदि किसी कारणवश ट्रांसफर नहीं होता है, तो उक्त राशि अभ्यर्थी को शीघ्र वापस की जाए।

यूजी पाठ्यक्रम का अकादमिक सत्र लंबे समय से विलंबित है। परीक्षा एवं परिणाम समय पर घोषित किए जाएँ ताकि शैक्षणिक प्रक्रिया नियमित रहे। विश्वविद्यालय में कर्मचारियों एवं तकनीकी स्टाफ की संख्या अपर्याप्त है तथा वे समय पर उपस्थित नहीं रहते। इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। विवि में बाबू एवं कार्यालयीन कर्मचारी विद्यार्थियों से अभद्र व्यवहार करते हैं तथा कार्य न करने के विरोध में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं। इस पर सख्त प्रशासनिक कार्यवाही की आवश्यकता है।

कैंपस में असामाजिक तत्वों का आना-जाना बढ़ गया है तथा फील्ड क्षेत्रों में नशाखोरी जैसी गतिविधियाँ पाई जाती हैं। वर्तमान में 31 में से केवल 16 सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर रहते हैं। शेष सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। महाविद्यालय की डिस्पेंसरी में डॉक्टर एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता नहीं रहती। चिकित्सक मनमाने समय पर आकर कुछ ही मिनटों में चले जाते हैं। नियमित उपस्थिति एवं पर्याप्त दवा की व्यवस्था की जाए।

बस एवं एम्बुलेंस सुविधा:लंबे समय से कॉलेज की बस एवं एम्बुलेंस खराब पड़ी हुई हैं, जिससे विद्यार्थियों को असुविधा होती है। इन्हें शीघ्र वैवस्था किया जाए। सभी विभागों की प्रयोगशालाओं की स्थिति अत्यंत खराब है। आवश्यक उपकरण एवं यंत्र शीघ्र उपलब्ध कराए जाएँ ताकि प्रायोगिक शिक्षण सुचारू रूप से हो सके।

प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु रघुनाथ शाह छात्रावास का आधा अधूरा मेंटेनेंस हुआ है। छात्रावास की मरम्मत एवं सुधार कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए। विश्वविद्यालय परिसर में पर्याप्त लाइट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, स्टेडियम में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण शाम के समय विद्यार्थियों, कर्मचारियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

महानगर मंत्री आर्यन पुंज ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर एवं खेल मैदान में परियाप्त रोशनी ना होने के कारण विद्यार्थियों को समस्या जाती है जिसे तत्काल सुधारने की आवश्यकता है, विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का अभाव है एवं निरंतर असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की घटना निरंतर रूप से होते हुए सामने आई है जिसके उपर ठोस कार्रवाई की मांग की गई है ।

विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीयकार्यकरणी सदस्य शुभम सिंह पटेल महानगर मंत्री आर्यन पुंज, ऐश्वर्य सोनकर,अक्षत ताम्रकार,शिवम् धाकड़ ,सत्यम पटेल, आशुतोष पटेल ,दिव्यांक पचौरी,भास्कर पटेल , सूर्यांश ठाकुर , समर्थ बघेल,कृष्ण गोलवंश , वरुण शर्मा , यश पटेल, राघवेंद्र राइ , आयुष पटेल ,प्रबल भट्ट एवं सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक