उज्जैन,12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मप्र के उज्जैन में आगर रोड पर ग्राम अहमदपुरा के समीप बाइक सवार को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला।
पुलिस ने बताया कि विजयागंज मंडी निवासी अनिता गहलोत अपने बेटे शैलेंद्र और ननद निर्मला के साथ बाइक पर सवार होकर आगरोद स्थित अपने पति डॉ. सत्यनारायण गहलोत के अस्पताल जा रही थीं। बाइक शैलेंद्र चला रहा था। इसी दौरान रास्ते में ग्राम अहमदपुरा के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण तीनों सड़क पर जा गिरे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तीनों को एंबुलेंस की सहायता से चरक अस्पताल पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने अनिता को मृत घोषित कर दिया ।
ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर चालक भागा
पुलिस ने बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर के नंबरों के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल