RAJASTHAN

भोजनालय में बनी छत से पट्टियों से बना हिस्सा गिरा, एक व्यक्ति दबा

भोजनालय में बनी छत से पट्टियों से बना हिस्सा गिरा, एक व्यक्ति दबा

जयपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । सांगानेर थाना पुलिस के सामने स्थित बस स्टेण्ड के पास बुधवार देर शाम हरिशंकर भोजनालय की छत का कुछ हिस्सा भरभराकर नीचे गिर पड़ा। जिससे भोजनालय में मौजूद एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया। राहत कार्य को देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हटाया। एएसआई गोपाल ने बताया कि भट्टी पर खाना बनाने के चलते पट्टियों की छत तप गई। काफी हीट के चलते बुधवार को छत गिर गई।

—————

(Udaipur Kiran)