RAJASTHAN

तीर्थराज पुष्कर में ब्रह्मामंदिर और बेखबाद हाऊस की सुरक्षा बढ़ाई

तीर्थराज पुष्कर में ब्रह्मामंदिर और बेखबाद हाऊस की सुरक्षा बढ़ाई

अजमेर, 12 नवम्बर(Udaipur Kiran) । दिल्ली में हुए कार बम विस्फोट के बाद अजमेर जिले में पुलिस हाई अलर्ट है। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने तीर्थराज पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर सहित इजराइलियों के धार्मिक स्थल बेखबाद हाऊस की सुरक्षा बढ़ा दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों के साथ पहले सुरक्षा मुद्दों पर बैठक की और फिर मौके पर पहुंच कर व्यवस्था जायजा। वंदिता राणा ने तीर्थराज स्थित ब्रह्मा मंदिर और बेखबाद की सुरक्षा व्यवस्था को चौबीस घंटे खास निगरानी में रखने के निर्देश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष