Madhya Pradesh

मंदसौरः सिटी कोतवाली पुलिस ने हज यात्रा के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस ने हज यात्रा के नाम पर पीड़ितो से ठगी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

मंदसौर।, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिह राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हज यात्रा करवाने की बात को लेकर 18 लाख 62 हजार रुपये की ठगी करने वाले दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिह राठौर ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 12 अप्रैल 2025 को पीडित मो. रशीद पिता वली मोहम्मद खान उम्र 51 साल निवासी जाली की मस्जिद के पास शहर किला मंदसौर एवं अन्य 07 के द्वारा हज यात्रा किये जाने हेतु आरोपियो से संपर्क कर सभी पीडितो के द्वारा कुल 18 लाख 62 हजार रुपये की राशि आरोपियो को आनलाईन ट्रासंफर की थी परंतु आरोपियो द्वारा पीडितो की हज यात्रा की कार्यवाही नहीं कराई गई। इसके पश्चात पीडितों द्वारा लगातार आरोपियो से अपने रुपये की मांग दिये जाने पर भी आरोपियो द्वारा राशि न देकर धोखाधडी कर स्वयं उपयोग हेतु रखी। बाद में 18 सितम्बर 2025 को फरियादी मो. रशीद पिता वली मोहम्मद खान उम्र 51 साल निवासी जाली की मस्जिद के पास शहर किला मंदसौर द्वारा थाना कोतवाली पर आकर शिकायत दर्ज करवाई कि ट्रेवल थेरेपी के मालिक. सैय्यद हैदर निवासी जोधपुर राजस्थान, आवेश निवासी जोधपुर राजस्थान द्वारा उमराह/हज यात्रा करवाने के नाम 18 लाख 62 हजार रुपये लिये थे। जिसमे के ट्रेवल थेरेपी के मालिक द्वारा 08 लोगो को हज करवाने हेतु पेसे जमा करवाये थे । जो सैय्यद हैदर व आवेश द्वारा न तो उमराह / हज यात्रा करवाई गई न ही वापस पैसे लोटाये गये । जिस से फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 496/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया ।

अनुसंधान के दौरान पूर्व में भी दोनो आरोपी की तलाश के संबध मे थाना कोतवाली से पुलिस टीम भेजी गई जो दोनो आरोपी सैय्यद हैदर व आवेश निवासीगण जोधपुर राजस्थान फरार मिले। आरोपी की पतारसी व गिरफ्तारी के संबध मे दोनो आरोपीयो पर पुलिस अधीक्षक मदंसौर द्वारा 5000 रुपये की ईनाम उद् -घोषणा किया गया। फरार आरोपीयो की पतारसी हेतु तकनिकी सहायता एवं मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया जाकर कोतवाली पुलिस टीम को पुन: जोधपुर रवाना किया गया जो दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर धोखाधडी से प्राप्त की गई राशि की जप्ती की कार्यवाही की जावेगी।

गोलीकांड के अपराध के आरोपियो को काम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया

11-12 नवंबर 2025 को काम्बिंग गश्त के दौरान थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये कुल 13 वारंटो को तामिल करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त काम्बिंग गस्त के निर्देश के पालन मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 26 पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो की पृथक पृथक 03 पुलिस टीम आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु बनाई गई थी। उक्त वारंटियो में मुख्य रुप से आरोपी फिरोज पिता शरीफ मेवाती उम्र 36 साल निवासी एमआईटी चोराहा मंदसोर तथा वारंटी ईकबाल उर्फ राजा पिता अनवर खान उम्र 22 साल निवासी मदार्दीन मोहल्ला मंदसोर को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया है। आरोपी ईकबाल के विरुद्ध वर्ष 2022 में गोली कांड का अपराध तथा आरोपी फिरोज के विरुद्ध वर्ष 2024 मे पिस्टल से फायर करने का अपराध का पंजीबद्ध था। आरोपी न्यायालय से जमानत पर रिहा हुये थे जो नियत पेशी दिनांक को न्यायालय मे उपस्थित नही होने पर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था तभी से आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हे पुलिस द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान गिरफ्तार किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया