RAJASTHAN

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर गुरुवार को जयपुर आएंगे

गुरुदेव रविशंकर गुरुदेव काे पधार रहे हैं जयपुर में

जयपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर गुरुवार को जयपुर आएंगे। उनके तीन दिवसीय प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे।

श्री श्री रविशंकर 14 नवम्बर की सुबह एमएनआईटी जयपुर में राजस्थान के पहले इंडियन नॉलेज सिस्टम सेंटर का शुभारंभ करेंगे। यह पहल तकनीकी शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस दिन दोपहर 3 बजे से एसएमएस आउटडोर स्टेडियम में “उत्साह – एक युवा संगम” का आयोजन होगा, जिसमें 50 हज़ार से अधिक युवा भाग लेंगे। “उत्साह” का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और नशामुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। 15 नवम्बर को जेईसीसी जयपुर में “विज्ञान भैरव” प्राचीन ध्यान कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें हजारों साधक सहभागी बनेंगे। इसी दिन “सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन” और “अंतेवासी” विशेष सत्र भी होंगे।

—————

(Udaipur Kiran)